हटा/
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला दमोह की सहयोग नवांकुर संस्था संत नामदेव शिक्षा समिति हटा द्वारा ‘नवांकुर योजना’ के अंतर्गत विकासखंड हटा के पंचायत भवन ग्राम रनेह में ‘नवांकुर सखी एवं हरियाली यात्रा’ कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामवासियों, महिलाओं एवं ग्रामीण जन, ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
हटा/ संवाददाता कलीमुद्दीन खान की रिपोर्ट
मध्य प्रदेश जन अभि 
कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम से हरियाली यात्रा एवं कलश यात्रा ग्राम पंचायत भवन से शुरू कर ग्राम के मुख्य मार्गो से होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। यात्रा के पश्चात अतिथियों द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए गए।मंचसीन जनपद सदस्य श्री मोती लाल जीअहिरवार ,जिला समन्वयक मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद श्री सुशील नामदेव जी, विकास खंड समन्वयक पुष्पा सिंह जी ,समाज सेवी जितेंद्र राय जी , एवं उपस्थित जनों का पुष्प माला एवं तिलक लगाकर स्वागत कर पौधा भेंट किये।
जिला समन्वयक जी ने नवांकुर सखी,हरियाली यात्रा की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा नवांकुर सखी कार्यक्रम में चिन्हित महिलाओं को 11-11बीज रोपित पैकेट दिए गए है। जिस प्रकार हम भगवान को जल अर्पित करते हैं उसी प्रकार इन पौधों को भी जल देते रहे ताकि ये अच्छे पौधे के रूप में तैयार हो सके। पौधों को अपने घर ,आंगन,बाड़े में 1 वर्ष तक संरक्षित करके रखना है और फिर विशेष दिवस जन्म दिन, पुण्यतिथि,वर्षगांठ पर रोपित करना है नारीशक्ति को एकजुट करने और उनको सशक्त बनाने के लिए पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आना है।उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हम वट वृक्ष,आंवला के पेड़ की पूजा करते है उसी प्रकार हमको अपनी प्रकृति को संवारने का कार्य करना है। साथ ही 3 बाते और मानने का संकल्प दोनों हाथ उठाकर लिया। पहला नशा से स्वयं और बच्चों को दूर रखना।,दूसरा बच्चों को रोज स्कूल भेजना। और तीसरा पर्यावरण संरक्षण करना ।
जनपद पंचायत सदस्य श्री मोती लाल जी के कहा कि हम सभी मिलकर प्रकृति को संवारने का संकल्प लेकर काम करे ।नारी शक्ति का रूप होती उनके संरक्षण में परिवार पोषित होता हैं तो पर्यावरण को को भी सहेज सकती है । विकासखंड समन्वयक श्रीमती पुष्पा सिंह जी ने कहा कि महिलाएं पर्यावरण संरक्षण के लिए एक होकर पौधा रोपण जरूर करे ग्राम को “नशा मुक्त एवं हरा-भरा” बनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा, “हम पेड़ों की देखभाल उसी तरह करें जैसे अपने बच्चों की करते हैं।”कार्यक्रम के अंत में महिलाओं को बीज रोपित पौधे वितरित किए गए एवं नारी शक्ति द्वारा ग्राम पंचायत भवन में आम , आंवला ,बेल के फलदार पौधो का रोपण किया गया ।कार्यक्रम समापन में आभार नवांकुर संस्था संचालन सुरेश नामदेव ने किया ।
इस अवसर पर परामर्शदाता कृष्ण कांत जी लखेरा ,अजीत विश्वकर्मा,का विषेश सहयोग रहा। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन सुनील सेन के ने किया गया । कार्यक्रम में ग्राम के गणमान्य नागरिक , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,आशा कार्यकर्ता एवं महिला भजन मंडली की उपस्थित रही।।

