पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर चलाए जा रहे प्रदेश व्यापी अभियान ” नशे से दूरी, है
विद्यालय में उपस्थित 1350 छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों के साथ संवाद कर नशीले पदार्थों के सेवन के सामाजिक, मानसिक,

__प्रेस नोट __
दिनांक: 29/07/25 मुख्य संपादक – अभिषेक नामदेव
ज़िला : दमोह। रिपोर्टर- विनय चौबे की रिपोर्ट
पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर चलाए जा रहे प्रदेश व्यापी अभियान ” नशे से दूरी, है जरूरी” अंतर्गत आज दिनांक को श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी पुलिस अधीक्षक दमोह ने नगर के एक्सीलेंस विद्यालय में उपस्थित 1350 छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों के साथ संवाद कर नशीले पदार्थों के सेवन के सामाजिक, मानसिक, आर्थिक दुष्परिणामों के संबंध में चर्चा की। संवाद में बच्चों औ

पुलिस अधीक्षक के मध्य प्रश्नोत्तरी भी की गई जिसमें छात्रों की जिज्ञासाओं के उत्तर पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए।
इसी प्रकार श्री निकेत कुमार चौरसिया (SDM पथरिया) ,सुश्री प्रिया सिंधी (एसडीओपी पथरिया), श्री कृष्णकांत पांडेय (सीईओ जनपद पथरिया), निरी अमित मिश्रा (था प्र पथरिया) ने sdm कार्यालय एवं जनपद कार्यालय पथरिया में उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारियों को “नशे से दूरी है जरूरी” कार्यक्रम के माध्यम से नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में अवगत करा कर नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई एवं हस्ताक्षर कराए। उनि महमूदा बानो (महिला थाना ),सउनि ऊषा साहू(थाना कोतवाली)तथा आ रवि गौतम ( थाना कोतवाली) ने रेलवे स्टेशन दमोह पर जागरूकता स्टॉल लगा कर आने वाले यात्रियों को नशे से दूर रहने के संबंध में जानकारी देकर शपथ एवं हस्ताक्षर कराए गए।



