
👍 उप संपादक कलीमुद्दीन खान की रिपोर्ट 👍
दमोह:- संकल्प समाज सेवी संस्था दमोह के वैनर तले एक्सिस टू जस्टिस परियोजना के तहत जिला दमोह के तेंदूखेड़ा ब्लॉक के शासकीय हाई स्कूल खमरिया अजीतपुर में विश्व मानव दुर्व्यॉपार विरोध दिवस आयोजित किया गया। इस दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं के बीच ईनामी निबंध,भाषण एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया । कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में संस्था के जिला समन्वयक देवेन्द्र दुबे एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता सुजात खान मौजूद रहे।
“कार्यक्रम की शुरुआत ना यह तेरा- ना यह मेरा…सामूहिक गीत गायन के साथ की गई। इसके पश्चात विश्व मानव दुर्व्यापार विरोधी दिवस पर वक्ता देवेंद्र दुबे द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई। श्री दुबे ने बताया कि किस तरह से आज समाज में इस विषय को लेकर जागरूकता की आवश्यकता है। श्री दुबे ने कहा कि विश्व मानव दुर्व्यापार विरोधी दिवस आयोजन का मूल उद्देश्य इसके प्रति लोगों में व्यापक स्तर पर जागरूकता लाना है। वक्ता सुजात खान ने बच्चों की नैतिक शिक्षा एवं थीम पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत मे प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। एवं बाल विवाह से मुक्त दमोह जिला बनाने की सभी को शपथ भी दिलवाई गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में संकल्प समाज सेवी संस्था से प्रतिभा सिंह, दर्शन नामदेव, रिंकू यादव, मनोज रजक एवं शालेय परिवार की ओर से प्राचार्य लखन सिंह, शिक्षक दामोदर नामदेव, रामकुमार परस्ते, रमाकांत धुर्वे, रोशनी ठाकुर, दमयंती मुडा़ एवं बच्चों की उपस्थिति एवं भूमिका सराहनीय रही।


