👉🎤🎤*संवादददा. कलीमुद्दीन खान*🎤🎤👈
👉✍️✍️एडिटर इन चीज – अभिषेक नामदेव👈✍️✍️
लोकेशन सोनकच्छ
भोपाल से इंदौर से आने के लिए टैक्सी बुक कराई, सोनकच्छ में चाकू अड़ाकर मारपीट कार लूट कर ले जाने वाले एक नाबालिग सहित दो पकड़ाए , अपने शौक पूरा करने के लिए की थी लुट की घटना दो आरोपी अभी फरार है जिनकी तलाश में पुलिस टीम छत्तीसगढ़ पहुंची है

लिए निकला तो रात 11.30 बजे सोनकच्छ के समीप पप्पू रिसोर्ट ढाबा दोलतपुर के पास आरोपीगण ने कहा कि हमारा एक साथी पास के गांव में है, उसे लेना है। जब वो कार को गांव की तरफ ले गया, इस दौरान देवास-भोपाल फोरलेन पर आरोपियों ने चालक के साथ मारपीट की और कार लेकर फरार हो गए। इस मामले में फरियादी ने 29 जुलाई को केस दर्ज करवाया था। एसपी देवास ने आरोपियों को पकड़ने के पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस ने आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरु की। टीआई आशीषसिंह राजपूत ने बताया कि, आरोपी किशन खोटे व 17 वर्षीय एक नाबालिग को हिरासत में लिया है। आरोपियों को पकड़ने में सीसीटीवी फुटेज से अच्छी खासी मदद मिली है। सोनकच्छ में जहां से आरोपियों ने पेट्रोल भरवाया था। वहां से सीसीटीवी फुटेज, उसके बाद चिरायु अस्पताल, नादिरा बस स्टैंड भोपाल के सीसीटीवी, छत्तीसगढ़ के पामगढ़ में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों तक पहुंचे। यहां उन्होंने पामगढ़ में घर के बाहर गाड़ी को खड़ी किया था। जिसके बाद आसपास के रहवासियों से पूछताछ में आरोपियों की शिनाख्त हुई। राजपूत ने आगे बताया कि, 17 वर्षीय आरोपी को बाल न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे बाल सुधारगृह भेज दिया गया है। वहीं आरोपी किशन खोटे को सोनकच्छ न्यायालय में पेश किया। जहां से न्यायालय ने पुलिस को एक दिन की रिमांड पर आरोपी को सौंपा है। आरोपियों को पकड़ने में एसआई आरके शर्मा, आरसी पोरवाल, प्रआ हरिओम यादव व सत्येंद्रसिंह का विशेष सहयोग रहा।




