शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय पटेरा के छात्र हर्षदीप नामदेव ने किया विद्यालय का नाम रोशन
दमोह जिले के पटेरा अंतर्गत शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय पटेरा के मेधावी छात्र हर्षदीप नामदेव पिता प्रमोद नामदेव ने अपनी मेहनत और लगन से सफलता का परचम लहराया है

✍️✍️✍️एडिटर इन चीफ अभिषेक नामदेव✍️✍️✍️
– शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय पटेरा के छात्र हर्षदीप नामदेव ने किया विद्यालय का नाम रोशन


दमोह जिले के पटेरा अंतर्गत शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय पटेरा के मेधावी छात्र हर्षदीप नामदेव पिता प्रमोद नामदेव ने अपनी मेहनत और लगन से सफलता का परचम लहराया है। हाल ही में घोषित कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में हर्षदीप ने 77.80% अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है।
हर्षदीप की इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार, शिक्षकों और परिजनों में हर्ष का माहौल है। विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकगणों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और अन्य विद्यार्थियों को भी उनसे प्रेरणा लेने की बात कही।
छात्र हर्षदीप का कहना है कि – “यह सफलता मेरे माता-पिता और गुरुजनों के आशीर्वाद तथा सतत परिश्रम का परिणाम है। भविष्य में और अधिक मेहनत कर अपने विद्यालय और परिवार का नाम ऊँचा करने का मेरा संकल्प है।”
हर्षदीप की इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। वह आने वाले समय में और भी ऊँचाइयाँ हासिल कर समाज और राष्ट्र का नाम रोशन करें, यही सभी की कामना है।




