स्कूटी से ड्यूटी जा रही सीएचओ को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर,
रामअवतार पटेल उम्र 31 निवासी मडिया चंदोरा को चपेट में अनियंत्रित होकर पलट गया
एडिटर इन चीफ – अभिषेक नामदेव कलीमुद्दीन खान की रिपोर्ट

दमोह। गुरुवार सुबह जबलपुर ओर से तेज रफ्तार आ रहे आरजे 11 जीसी
5293 ट्रक ने स्कूटी सवार उप स्वास्थ्य केंद्र जोरतला में पदस्थ को शांति पति
रामअवतार पटेल उम्र 31 निवासी मडिया चंदोरा को चपेट में
अनियंत्रित होकर पलट गया. जहां सीएचओ बाल-बाल बची और उन्हें सिर और
अन्य जगह चोट आने पर इलाज के लिए 108 में पदस्थ पायलट अमित खरे
और ईएमटी मो.वसीम ने तत्परता दिखाते हुए दमोह जिला अस्पताल में भर्ती
कराया.प्राप्त जानकारी के अनुसार को स्कूटी से उप स्वास्थ्य केंद्र जोरतला ड्यूटी
के लिए जा रही थी, तभी जबलपुर ओर से आ रहे ट्रक ने नोहटा थाना क्षेत्र
अंतर्गत हथनी तिराहा के समीप टक्कर मार दी. मारूताल में पदस्थ सविता
राजपूत ने बताया कि ट्रक तेज रफ्तार में था और सीएचओ साथी को टक्कर
मार पलट गया, जहां 108 से तत्काल इलाज के लिए शांति को जिला अस्पताल
भर्ती किया है. जिनका उपचार ड्यूटी रत डॉक्टर दीपक व्यास व डॉ ऐश्वर्य ने
कर भर्ती किया है,वहीं पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है.




