Uncategorized

बेलखेड़ी में युवक की हत्या, पुलिस ने तीनों आरोपी चंद घंटों में दबोचे

दमोह (पटेरा)। थाना पटेरा क्षेत्र के ग्राम बेलखेड़ी में शनिवार की रात एक युवक की हत्या से सनसनी फैल गई। लोकेसिंग लोधी के खेत की टपरिया पर पार्टी के दौरान हुए विवाद ने खूनी रूप ले

बेलखेड़ी में युवक की हत्या, पुलिस ने तीनों आरोपी चंद घंटों में दबोचे

🎤🎤Editer in chif- अभिषेक नामदेव 👈✍️✍️✍️

दमोह (पटेरा)। थाना पटेरा क्षेत्र के ग्राम बेलखेड़ी में शनिवार की रात एक युवक की हत्या से सनसनी फैल गई। लोकेसिंग लोधी के खेत की टपरिया पर पार्टी के दौरान हुए विवाद ने खूनी रूप ले लिया, जिसमें राजू उर्फ अमरसिंह आदिवासी की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना के महज चंद घंटों के भीतर ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पार्टी में हुआ विवाद, पहुंचा हत्या तक

जानकारी के अनुसार 2 अक्टूबर की रात अमृत आदिवासी ने अपने साथियों के साथ खेत की टपरिया पर पार्टी रखी थी। इसमें राजू उर्फ अमरसिंह आदिवासी, मानसिंह उर्फ भानसिंह आदिवासी सहित अन्य लोग मौजूद थे। पार्टी के दौरान अमृत और राजू के बीच कहासुनी हुई जो बढ़ते-बढ़ते गाली-गलौज और जातिगत अपमान तक पहुंच गई। इसी बीच अमृत आदिवासी, मानसिंह लोधी व उनके साथियों ने मिलकर अमरसिंह पर लाठियों से हमला कर दिया। गंभीर चोटों से अमरसिंह की मौके पर ही मौत हो गई।

चंद घंटों में आरोपी गिरफ्तार

घटना की खबर मिलते ही थाना पटेरा पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज किया। पुलिस ने अपराध क्रमांक 267/25 धारा 296, 103(1), 3(5) भादंवि तथा एससी/एसटी एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
एस डी ओ पी के मार्गदर्शन में एसडीओपी हटा प्रशांत सिंह सुमन और थाना प्रभारी पटेरा सरोज ठाकुर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने अथक प्रयास कर सभी तीनों आरोपियों को चंद घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया। रविवार को पुलिस ने आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया।

पुलिस टीम की सराहना

इस सफल कार्रवाई में एसडीओपी हटा प्रशांत सिंह सुमन, थाना प्रभारी सरोज ठाकुर, उप निरीक्षक संतोष सिंह, उप निरीक्षक मेहताब सिंह , सउनि संजय सिंह,सउनि दिलीप सिंह,स उ नि बलदेव सिंह, प्रधान आरक्षक 558 पूरनलाल, आरक्षक 524 गब्बर सिंह, आर 420 नितेश, 512 बालमुकुंद,788 ब्रजेश सहित थाना पटेरा स्टाफ व साइबर सेल दमोह की विशेष भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!