Uncategorized
हेडलाइन: हर हर महादेव! दमोह से भेड़ाघाट तक डाक कावड़ यात्रा का आयोजन, 121 किलोमीटर की दौड़कर यात्रा के बाद भक्त पहुंचे जागेश्वरनाथ बांदकपुर। हर हर महादेव!
भक्ति, समर्पण और उत्साह से भरी डाक कावड़ यात्रा का भव्य आयोजन दमोह से भेड़ाघाट तक किया गया। यात्रा की शुरुआत दमोह स्थित राम मंदिर से हुई, जहाँ सैकड़ों शिवभक्तों ने श्रद्धा के साथ भाग लिया।


*जिला रिपोर्टर विनय चौबे
पावन यात्रा के दौरान भक्तों का रास्ते भर जगह-जगह स्वागत किया गया। लोगों ने जल, फल और पुष्पों से सेवा की। वहीं तेंदूखेड़ा के पास डाक कावड़ियों के लिए विशेष भोजन व्यवस्था की गई, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
यात्रा में दमोह शहर और जिले भर से शिवभक्तों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। डीजे बाजों की धुन पर भक्त नाचते-गाते, जय महाकाल के नारे लगाते हुए वातावरण को शिवमय करते रहे।
इस भव्य आयोजन के निवेदक रहे मनोज देबलिया, साथ ही बागेश्वर धाम शिष्य मंडल और समस्त जिला वासी इस आयोजन में प्रमुख रूप से सहभागी रहे।
यह यात्रा ना केवल धार्मिक आस्था का उदाहरण रही, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक गर्व का प्रतीक भी बनी।




