
✍️✍️🎤अभिषेक नामदेव की खास रिपोर्ट🎤✍️✍️
-अध्यापक संघ ने बीईओ को सौंपा ज्ञापन, वेतन और एरियर की मांग उठाई
पटेरा/हिंडोरिया/दमोह]
अगस्त 2025 को विकासखण्ड पटेरा सैकड़ों शिक्षक-अध्यापक एकजुट होकर अपनी विभिन्न लंबित समस्याओं को लेकर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मुकेश गुजरे एवं संकुल प्राचार्य को एक गंभीर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में प्रमुख रूप से शिक्षकों ने 12 वर्ष एवं 24 वर्ष की क्रोमोन्नति का एरियर, सातवें वेतनमान की शेष चौथी एवं पाँचवीं किस्त का एरियर, और अगस्त माह का वेतन, जो कि आज दिनांक तक अप्राप्त है—इन सभी बिंदुओं को लेकर अपनी गहरी नाराज़गी जताई है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान शिक्षक प्रतिनिधियों ने कहा कि बार-बार अनुरोध करने के बाद भी भुगतान में हो रही देरी से शिक्षक वर्ग आर्थिक रूप से परेशान है। ऐसे में त्योहारी सीजन से पहले वेतन और एरियर का भुगतान आवश्यक है।
इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे और उन्होंने शांतिपूर्वक अपने हक की मांग को मजबूती से उठाया।
“हम वर्षों से शिक्षा की सेवा में लगे हैं, लेकिन हमारी बुनियादी वित्तीय समस्याओं की अनदेखी की जा रही है। शासन को शीघ्र हमारी माँगों पर निर्णय लेना चाहिए।”
ज्ञापन कार्यक्रम पूर्णतः शांतिपूर्ण रहा, लेकिन यदि मांगे जल्द पूरी नहीं की जातीं तो शिक्षक संघ ने आंदोलनात्मक कदम उठाने की चेतावनी भी दी है।




