कुम्हारी पुल के पास अज्ञात व्यक्ति घायल अवस्था में मिला,
पटेरा – कुम्हारी मार्ग, कुम्हारी पुल के पास]

कुम्हारी पुल के पास अज्ञात व्यक्ति घायल अवस्था में मिला, अस्पताल में हुई मौत – पहचान के लिए अपील
एडिटर इन चीफ -✍️✍️ अभिषेक नामदेव 👈✍️✍️🎤🎤राहुल ठाकुर की रिपोर्ट पटेरा
📍[लोकेशन: पटेरा – कुम्हारी मार्ग, कुम्हारी पुल के पास]
🗓️ दिनांक: 07 अगस्त 2025

आज दिनांक 07 अगस्त को एक अज्ञात व्यक्ति पटेरा से कुम्हारी की ओर जाने वाले मार्ग पर, कुम्हारी पुल के पास घायल अवस्था में मिला। राहगीरों की सूचना पर डायल 100 पुलिस टीम मौके पर पहुँची, और तत्परता दिखाते हुए व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पटेरा पहुँचाया गया।
स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद चिकित्सकों ने तत्काल प्राथमिक उपचार किया, लेकिन व्यक्ति की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका। डॉक्टरों ने कुछ समय बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
इस व्यक्ति की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।
अतः आमजन से निवेदन है कि यदि कोई इस व्यक्ति को पहचानता हो या उसके परिजनों के बारे में जानकारी रखता हो, तो कृपया नजदीकी पुलिस थाना, डायल 100 या पटेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें।
📣 [सार्वजनिक अपील] “इस व्यक्ति की पहचान कराकर उसके परिजनों तक सूचना पहुँचाना हम सबकी सामाजिक ज़िम्मेदारी है। कृपया सहयोग करें।”
🚨 [महत्वपूर्ण जानकारी]
घटना स्थल: कुम्हारी पुल, पटेरा–कुम्हारी रोड
स्थिति: व्यक्ति घायल अवस्था में मिला, उपचार के दौरान हुई मृत्यु
पहचान: अज्ञात
संपर्क: नजदीकी थाना या डायल 100




