बहनों ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा है, रेशम की डोरी से संसार बांधा है !!!
इंदौर महानगर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-1 में आज रक्षाबंधन पर्व की पावन वेला
एडिटर इन चीफ- अभिषेक नामदेव
बहनों ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा है,
रेशम की डोरी से संसार बांधा है !!!

इंदौर महानगर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-1 में आज रक्षाबंधन पर्व की पावन वेला
अलौकिक अनुभूति लेकर आई। बहनों ने जब अपनी कोमल भावनाओं से सजी
राखियां मेरी कलाई पर बांधीं, तो वह क्षण शब्दों की परिधि से परे चला गया।
रेशम की हर डोर विश्वास की अभिव्यक्ति थी। बहनों की आंखों में आशीर्वाद की
चमक थी, हाथों में अपनत्व की गरिमा और मुस्कान में स्नेह की ऊर्जा थी।
जीवन के हर मोड़ पर मेरी बहनों के चेहरे पर प्रसन्नता बनी रहे, इसी उद्देश्य को
मैं अपने संकल्पों का आधार मानता हूं। इसी भाव के साथ इस आनंदमयी
अवसर पर बहनों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
ईश्वर से प्रार्थना है कि यह पर्व मेरी हर बहन के जीवन में सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य
और संतुलन का प्रकाश भर दे। उनके घर-आंगन उल्लास से भरें, उनके पगों में
सदैव शुभता और सफलता साथ चले।
आप सभी को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्री आकाश विजयवर्गीय जी, श्री सुदर्शन गुप्ता जी,
श्रीमती उमा शशि शर्मा जी, श्री अमरदीप मौर्य जी, श्री अशोक चौहान जी के
साथ पार्षदगण, भाजपा परिवार के सदस्य



