दमोह जिले में रिश्वतखोरी का एक और मामला सामने आया है।
हर्रई–तेजगढ़ विद्युत विभाग में पदस्थ लाइनमैन गणेश प्रसाद मालवी को सागर लोकायुक्त टीम ने 5 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

🎤🎤🎤एडिटर इन चीफ अभिषेक नामदेव ✍️✍️✍️
दमोह जिले में रिश्वतखोरी का एक और मामला सामने आया है।
हर्रई–तेजगढ़ विद्युत विभाग में पदस्थ लाइनमैन गणेश प्रसाद मालवी को सागर लोकायुक्त टीम ने 5 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार, लाइनमैन मालवी करौंदी–पड़रिया गांव से बिजली संबंधी कार्य के एवज में यह रिश्वत ले रहा था।
शिकायत मिलते ही सागर लोकायुक्त की टीम ने रणनीति बनाकर जाल बिछाया और जैसे ही आरोपी ने पैसों की मांग कर उन्हें स्वीकार किया, टीम ने मौके पर दबिश देकर उसे पकड़ लिया।
फिलहाल लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में भ्रष्टाचार करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।
रिश्वतखोरी के खिलाफ लोकायुक्त की यह कार्रवाई एक सख्त संदेश है—कि अब कोई भी भ्रष्टाचार से बच नहीं पाएगा।




