कल शाम 4 बजे, बटियागढ़ की ओर से आ रही 108 एम्बुलेंस—नंबर CG-04-XY-6494—ड्राइवर ने तेज रफ्तार और लापरवाही से चलते हुए,
मामले की गंभीरता को देखते हुए, बजरंग दल के कार्यकर्ता सक्रिय हो गए...

दमोह से बड़ी खबर…✍🏻✍🏻एडिटर इन चीफ- अभिषेक नामदेव✍🏻✍🏻
कल शाम 4 बजे, बटियागढ़ की ओर से आ रही 108 एम्बुलेंस—नंबर CG-04-XY-6494—ड्राइवर ने तेज रफ्तार और लापरवाही से चलते हुए, नरसिंहगढ़ छात्रावास के पास सड़क पर मौजूद एक गोवंश को जोरदार टक्कर मार दी! सड़क पर खून के निशान, घायल गौ माता, गुस्साई भीड़]


“टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गो माता गंभीर रूप से घायल हो गईं।
हालात नाज़ुक देखते हुए, स्थानीय लोगों ने तुरंत व्यवस्था कर गौ माता को दमोह पशु चिकित्सालय इलाज के लिए भेजा।
घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया।”
‘गौ माता की जय’ के नारे, लोगों की भीड़]
“मामले की गंभीरता को देखते हुए, बजरंग दल के कार्यकर्ता सक्रिय हो गए…
उन्होंने नरसिंहगढ़ चौकी प्रभारी अभिषेक पटेल को मौके पर ज्ञापन सौंपा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह सिर्फ एक दुर्घटना नहीं, बल्कि लापरवाही का नतीजा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
ज्ञापन सौंपते कार्यकर्ता, पुलिस अधिकारी की प्रतिक्रिया
“अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में कितनी तेजी दिखाता है…
और क्या लापरवाही से चलने वाली एम्बुलेंस पर नकेल कसी जाती है, या यह मामला भी कागज़ों में दबकर रह जाएगा।



