पटेरा ब्लॉक के शासकीय हाईस्कूल मझगवां पतोल में आज एक विशेष अवसर पर साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हटा विधायक श्रीमती उमा देवी खटीक और ग्राम के सरपंच श्री नंदराम पटेल ने शिरकत की।

एडिटर इन चीफ- अभिषेक नामदेव ✍️✍️✍️
पटेरा ब्लॉक के शासकीय हाईस्कूल मझगवां पतोल में आज एक विशेष अवसर पर साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित कियागया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हटा विधायक श्रीमती उमा देवी खटीक और ग्राम के सरपंच श्री नंदराम पटेल ने शिरकत की।
इस मौके पर दोनों जनप्रतिनिधियों ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को साइकिलें वितरित कीं, जिससे बच्चे अब अधिक सुविधा और कम समय में विद्यालय पहुंच सकेंगे।
साइकिल प्राप्त करते ही विद्यार्थियों के चेहरों पर खुशी और उत्साह साफ झलक रहा था।
विधायक उमा देवी खटीक जी ने अपने संबोधन में कहा—
“शिक्षा तक आसान पहुंच हर बच्चे का अधिकार है, और इस तरह की योजनाएं ग्रामीण बच्चों के भविष्य को मजबूत बनाती हैं।”
सरपंच नंदराम पटेल जी ने भी विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति जागरूक रहने और आगे बढ़ने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक, अभिभावक और ग्रामीणजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे, जिन्होंने इस पहल की सराहना की।




