दुनियादेशधर्म

हैडलाइन – पटेरा नगर में धूमधाम और श्रद्धा के साथ जवारे एवं मूर्ति विसर्जन चल समारोह संपन्न

पटेरा। नगर में जवारे एवं देवी प्रतिमा विसर्जन का भव्य चल समारोह बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ।

🎤🎤EDITER IN CHIF … अभिषेक नामदेव✍️✍️✍️

     *जिला रिपोर्टर – विनय चौबे*
*          लोकेशन – पटेरा*

हैडलाइन – पटेरा नगर में धूमधाम और श्रद्धा के साथ जवारे एवं मूर्ति विसर्जन चल समारोह संपन्न

पटेरा।
नगर में जवारे एवं देवी प्रतिमा विसर्जन का भव्य चल समारोह बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ।

Oplus_16908288
चल समारोह की शुरुआत आदिवासी मोहल्ला से की गई, जो नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए मरईमाता चौक और बस स्टैंड पहुँचा। इसके बाद श्रद्धालुओं ने देवी प्रतिमा का विसर्जन बंसीवाले तालाब में किया।

समारोह के दौरान नगर भक्ति और उत्साह से सराबोर रहा। डीजे की धुनों और अखाड़ा खेलते युवाओं के साथ श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हुए।

केवल पटेरा नगर ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्रों से भी भक्तगण भारी संख्या में इस धार्मिक आयोजन में पहुंचे।

गौरतलब है कि पटेरा नगर के चौबे परिवार द्वारा प्रति वर्ष की परंपरा के अनुसार इस बार भी माता जी की प्रतिमा की स्थापना एवं संपूर्ण व्यवस्था की गई थी।

भक्तिमय माहौल में सम्पन्न हुए इस आयोजन में श्रद्धालुओं ने माता रानी के जयकारों के बीच एक-दूसरे को शुभकामनाएँ दीं।

पुलिस प्रशासन एवं NRS टीम के सहयोग से चल समारोह शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!