Uncategorized

पटेरा में संगीतमय श्रीमद्भागवत महापुराण का शुभारंभ — भव्य शोभायात्रा में उमड़ा श्रद्धा का सागर

कार्तिक मास के पावन अवसर पर नगर पटेरा में संगीतमय श्रीमद्भागवत महापुराण की मंगलमय बैठकी का शुभारंभ हुआ। कथा से पूर्व नगर में कलश यात्रा बड़े ही भव्य और श्रद्धामय वातावरण में निकाली गई।

पटेरा में संगीतमय श्रीमद्भागवत महापुराण का शुभारंभ — भव्य शोभायात्रा में उमड़ा श्रद्धा का सागर

चैनल हेड – अभिषेक नामदेव 👍📍 स्थान – नगर पटेरा।
कार्तिक मास के पावन अवसर पर नगर पटेरा में संगीतमय श्रीमद्भागवत महापुराण की मंगलमय बैठकी का शुभारंभ हुआ। कथा से पूर्व नगर में कलश यात्रा बड़े ही भव्य और श्रद्धामय वातावरण में निकाली गई।

यह शोभायात्रा प्राचीन वंशीवाले मंदिर से प्रारंभ होकर संकट मोचन मंदिर, शीतला माता मंदिर, एवं बस स्टैंड मार्ग से होते हुए कुंडलपुर रोड स्थित कथा स्थल पर पहुँचकर संपन्न हुई।

यात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु पीत वस्त्र धारण कर सिर पर कलश लिए भक्ति भाव से सम्मिलित हुईं। पूरा नगर हरि नाम संकीर्तन और भक्ति गीतों से गूंज उठा।

कथा स्थल पर पहुंचने के बाद वेदिक मंत्रोच्चारण और हवन-पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

कथावाचक बालव्यास जी महाराज ने अपने प्रवचन में कहा —

“श्रीमद्भागवत कथा जीवन के उद्देश्य और दिशा को प्रदर्शित करने वाली कथा है। जहाँ भी यह कथा होती है, वहाँ का सम्पूर्ण क्षेत्र दुष्ट प्रवृत्तियों से मुक्त होकर सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण हो जाता है।”उन्होंने  आगे कहा कि —

> “भागवत कथा की सार्थकता तभी सिद्ध होती है, जब हम इसके उपदेशों को अपने आचरण और व्यवहार में उतारें। इस कथा के श्रवण मात्र से जन्म-जन्मांतर के विकार नष्ट हो जाते हैं और व्यक्ति का लौकिक तथा आध्यात्मिक विकास होता है।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!